Share on WhatsApp

बीकानेर: एसपी मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का हिस्सा गिरा, बड़ा हादसा टला

बीकानेर: एसपी मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का हिस्सा गिरा, बड़ा हादसा टला

बीकानेर। एसपी मेडिकल कॉलेज में सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कॉलेज की एक पुरानी बिल्डिंग का हिस्सा अचानक ढह गया। यह हिस्सा एसबीआई बैंक, मेडिकल लेब और प्रिंसिपल के कार्यालय के पास स्थित था। गनीमत रही कि हादसे के वक्त मेडिकल लेब का कमरा खाली था, वरना जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।हादसे के समय एसबीआई बैंक के अंदर कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन बैंक का हिस्सा आंशिक रूप से ही क्षतिग्रस्त हुआ जिससे सभी सुरक्षित बच गए। वहीं, प्रिंसीपल कार्यालय के एक भाग पर भी मलबा गिरा, जिससे कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया।बताया जा रहा है कि सोमवार को बीकानेर में हल्की बारिश हुई थी, जिससे पहले से जर्जर हो चुकी बिल्डिंग की हालत और बिगड़ गई। मेडिकल लेब का कमरा पूरी तरह धराशायी हो गया।इस हादसे के बाद कॉलेज प्रशासन की लापरवाही पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। लंबे समय से कॉलेज की बिल्डिंग की हालत खराब बताई जा रही थी, लेकिन समय रहते मरम्मत या पुनर्निर्माण की कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।इस घटना ने प्रशासनिक जिम्मेदारियों और निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि घटना की सूचना मिलने पर मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी मौके पर पहुंचे और बिल्डिंग को हुए नुकसान का जायजा लिया। यदि यह हादसा कार्यदिवस में व्यस्त समय पर होता, तो बड़ी जनहानि संभव थी। अब देखना होगा कि कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन पीबीएम अस्पताल में जर्जर पड़े भवनों पर क्या कदम उठाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com