
बीकानेर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है। शुक्रवार दोपहर को आई मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार शहर में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें दो मरीज कांता खातुरिया कॉलोनी से जबकि एक मरीज फड़ बाजार क्षेत्र से है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों संक्रमितों में कोरोना के सामान्य लक्षण देखे गए हैं और सभी को होम क्वारंटाइन किया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और चिकित्सकीय निगरानी में हैं।गौरतलब है कि बीकानेर में अब तक कुल 9 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं। इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सावधानी और सतर्कता बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे मास्क का प्रयोग करें, भीड़-भाड़ से बचें और जरूरत होने पर ही बाहर निकलें।