Share on WhatsApp

बीकानेर : अतिक्रमण पर चला निगम का बुलडोज़र, निगम के दस्ते ने  पोस्ट ऑफिस से रोशनी घर तक हटाए अतिक्रमण

बीकानेर : अतिक्रमण पर चला निगम का बुलडोज़र, निगम के दस्ते ने पोस्ट ऑफिस से रोशनी घर तक हटाए अतिक्रमण

बीकानेर। शहर में लंबे समय से हो रहे अतिक्रमण को लेकर मंगलवार दोपहर को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। नगर निगम व बीडीए की संयुक्त टीम ने अचानक तीन बजे भारी पुलिस और आरएसी जाब्ते के साथ हेड पोस्ट ऑफिस क्षेत्र में मोर्चा संभालते हुए सड़क किनारे लगे चौकी, खोखे, ठेले और अन्य अतिक्रमण को हटाने का अभियान शुरू कर दिया।अचानक हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। निगम प्रशासन ने बताया कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद लोग सार्वजनिक सड़कों पर अतिक्रमण कर रहे थे, जिससे आमजन को परेशानी हो रही थी। विशेष रूप से कुछ दिन पहले बिजली विभाग के गोदाम में आग लगने के दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय पर मौके पर नहीं पहुंच सकीं, जिससे प्रशासन की चिंता और बढ़ गई थी।इस अभियान में निगम उपायुक्त यशपाल आहुजा, निगम सचिव सुमन राठौड़, प्रदीप चारण, कलराज मीणा सहित कई थानों के एसएचओ व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।अधिकारियों ने बताया कि शहर में ऐसी 55 जगह चिन्हित की गई हैं जहां सड़कों पर अतिक्रमण है, जिन्हें जल्द ही हटाया जाएगा।व्यापारियों में इस कार्रवाई को लेकर अफरा-तफरी का माहौल रहा, कई दुकानदार अपना सामान समेटते नजर आए। प्रशासन का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी को भी सार्वजनिक जगह पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *