Share on WhatsApp

रायसिंहनगर चेस टूर्नामेंट : अंडर-13 कैटेगरी में बीकानेर के एकलव्य गोस्वामी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

रायसिंहनगर चेस टूर्नामेंट : अंडर-13 कैटेगरी में बीकानेर के एकलव्य गोस्वामी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

बीकानेर। वी. के. चैस अकेडमी रायसिंहनगर द्वारा रविवार 8 जून को रायसिंहनगर में एक भव्य शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चार वर्गों यथा ओपन, अंडर-19, अंडर-13 व अंडर-9 में खेली गई इस प्रतियोगिता में राजस्थान, पंजाब व हरियाणा के कुल 70 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में रायसिंहनगर के विशेष गोदारा ने प्रथम, हरियाणा के हिमांशु ने द्वितीय, बीकानेर के जैनम कोठारी ने तृतीय, गंगानगर के किशन सोनी ने चतुर्थ, बीकानेर के आकाश ने पांचवा व बीकानेर के निशांत व्यास ने छठा स्थान प्राप्त किया।अंडर-19 कैटेगरी में श्रीगंगानगर के समर्थ पेड़ीवाल ने प्रथम, अबोहर (पंजाब) के सलिंद्र कुमार ने द्वितीय, बीकानेर के नितिन जोशी ने तृतीय गंगानगर के सार्थक पेड़ीवाल ने चतुर्थ व बीकानेर के जयदीप पुरोहित ने पांचवा स्थान प्राप्त किया।अंडर-13 कैटेगरी में बीकानेर के एकलव्य गोस्वामी ने प्रथम, रायसिंहनगर की रिद्धिमा बिश्नोई ने द्वितीय, रायसिंहनगर के हर्षवीर धायल ने तृतीय व हनुमानगढ़ के मानवेंद्र शर्मा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।तो वहीं अंडर-9 वर्ग में जयपुर के अर्नव चलाना ने प्रथम, श्रीगंगानगर के कबीर ने द्वितीय व मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इनके अलावा सूरतगढ़ की हंसिका, श्रीगंगानगर की नंदिनी राजपूत व रायसिंहनगर की जियांशी को बेस्ट फीमेल प्लेयर अवॉर्ड तथा रायसिंहनगर के मनन सुथार, हुनर गॉड व हितेन पारीक को भी एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी प्लेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता के संयोजक वी के निखिल के अनुसार इन सभी विजेताओं को 20000 से अधिक के नगद पुरस्कार व ट्रोफिया तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र व पदक से सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता के संयोजक वी के निखिल ने आगे बताया कि अकेडमी द्वारा आगामी शतरंज प्रतियोगिता जुलाई माह में आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *