


बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के पवनपुरी में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बीकानेर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र अजीत स्वामी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके साथी मुकेश को मामूली चोटें आईं।प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा पवनपुरी स्थित शनि मंदिर के पास हुआ, जहां एक बोलेरो वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दोनों युवक रायसर स्थित बीकानेर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में अध्ययनरत थे।हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मुकेश को प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाया गया, जबकि मृतक अजीत स्वामी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बोलेरो चालक की तलाश की जा रही है।