
बीकानेर : रविवार को भीषण गर्मी के बीच आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आई है। पुलिस लाइन चौराहे के पास स्थित विद्युत निगम के एक खुले गोदाम में अचानक आग लग गई। इस गोदाम में पुराने ट्रांसफार्मरों का ढेर जमा था, जिनमें से अधिकतर में ऑयल लीकेज की आशंका जताई जा रही है।रविवार को बीकानेर का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। दोपहर बाद अचानक गोदाम से धुआं उठता दिखाई दिया, जिसके कुछ ही पलों में आग की तेज लपटें भी नजर आने लगीं। आग इतनी भीषण थी कि पास में खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
गनीमत यह रही कि पास ही फायर ब्रिगेड का ऑफिस था, जिससे सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। शुरुआत में भेजी गई एक-दो दमकलें आग पर काबू पाने में असफल रहीं, लेकिन बाद में अतिरिक्त गाड़ियों की मदद से आग को फैलने से रोक दिया गया।
हालांकि आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आग लगने का कारण क्या था और इससे कितना नुकसान हुआ है। प्रारंभिक आशंका है कि पुराने ट्रांसफार्मरों से रिसाव हो रहे ऑयल और अत्यधिक तापमान के चलते यह हादसा हुआ हो सकता है।