Share on WhatsApp

बीकानेर: छेड़खानी की शिकायत पर गुस्साए युवक, गाड़ियों में तोड़फोड़ कर मोहल्ले में फैलाई दहशत

बीकानेर: छेड़खानी की शिकायत पर गुस्साए युवक, गाड़ियों में तोड़फोड़ कर मोहल्ले में फैलाई दहशत

बीकानेर। जयनारायण व्यास कालोनी थाना क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी में शनिवार शाम एक सामान्य समझाइश ने देखते ही देखते तनाव का रूप ले लिया। दरअसल कॉलोनी की गली नंबर 6 में दो युवक एक युवती से अभद्रता कर रहे थे, जिसे देख मोहल्लेवासियों ने दखल देकर युवकों को डांट-फटकार लगाई और भगा दिया।लेकिन इन युवकों को डांट इतनी नागवार गुज़री कि कुछ देर बाद वे अपने कुछ और साथियों के साथ दोबारा लोटें और मौहल्ले में जमकर उत्पात मचाया। इन युवकों ने मौहल्ले की लड़कियों को छेड़ने से मना करने वाले एडवोकेट ओम प्रकाश के घर पर भी हमला कर दिया। एडवोकेट के घर के बाहर खड़ी बाइक को भी नहीं बख्शा गया। पत्थरबाज़ी से घर की खिड़कियों और दीवारों को भी नुकसान पहुंचा।हमलावरों ने जाते-जाते धमकी भी दी कि जिसने भी बीच में बोला, उसके हाथ-पांव तोड़ देंगे। यह सुनकर मोहल्लेवासियों में डर और गुस्से का माहौल बन गया।घटना की सूचना पर मोहल्लेवासी बड़ी संख्या में जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुट गई है। मोहल्लेवासियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *