
बीकानेर।राजस्थान में गोवंश मे फैली लंम्पी नामक बीमारी के चलते हजारों गोवंश की मौत के विरोध को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठनों ने कलेक्टर पर विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।प्रदेश में लंम्पी संक्रमण से गोवंश की लगातार हो रही मौत को लेकर आज बीकानेर में हिंदू संगठनों ने विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में प्रदर्शन कर विरोध जताया। वीएचपी ने प्रदेश सरकार पर अकुशल प्रबंधन का आरोप लगाते हुवे कहां की प्रदेश की गहलोत सरकार गोवंश को लेकर उचित प्रबन्धन करने में नाकाम साबित हो रही है।उन्होंने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुवे उचित प्रबंधन कराने कि मांग की।