
बीकानेर के नोखा से बड़ी खबर
रानोराव तालाब में चार बच्चियां डूबी,
मृतक लड़किया दो सगे परिवार की बहनें,
सोनम उम्र 6 साल, शिवानी उम्र 10 साल पुत्री रमेश बिहारी,
मुस्कान उम्र 10 साल, चांदनी उम्र 12 साल पुत्री सुरेंद्र बिहारी,
10 लड़किया पानी लेने गई थी तालाब पर,
अचानक चार लकड़ियों के डूबने के बाद बाकी अन्य लड़कियों में मचाया शोर,
पास से मनोज वाल्मिकी और एक लड़की के पिता दौड़कर पहुंचे,
चारों बेटियों को निकाला बाहर,
अस्पताल में सभी को मृत घोषित किया,
एसडीएम गोपाल जांगिड़, सीओ हिमांशु शर्मा, तहसीलदार चंद्रशेखर टाक, पालिकाअध्यक्ष नारायण झवर अस्पताल पहुंचे,
मृतक परिवारों की महिलाएं अस्पताल में विलाप कर रही,
रक्षा बंधन से दो दिन पूर्व हादसा होने से हर कोई दुखी,
रानोराव तालाब में दो दिन की जोरदार बारिश के बाद इस बार पानी की अच्छी आवक,
तालाब के आसपास निवास करने वाले अन्य परिवारों के भय का माहौल बना