Share on WhatsApp

बीकानेर में बुधवार को कई क्षेत्रों में रहेगी बिजली कटौती, जानिए कब-कहां रहेगा असर

बीकानेर में बुधवार को कई क्षेत्रों में रहेगी बिजली कटौती, जानिए कब-कहां रहेगा असर

बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव और पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो सुचारू विद्युत आपूर्ति के लिए आवश्यक है, के दौरान बुधवार 03 सितंबर को प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

 

 

 

करमीसर रोड डी-1, विश्नोई मोहल्ला, जीवननाथ बागीची, मुरलीधर व्यास सेक्टर एफ, डी, सी, भानी की बाड़ी, भूतनाथ मंदिर के पास, चुंगी चौकी, सुथारो की शमशान, कर्मिसर रोड, मुरलीधर व्यास सेक्टर बी, सेक्टर-डी मौसम विभाग के पास, मेघवालो की शमशान, साहित्य अकादमी के पास, गजनेर रोड, मुरलीधर व्यास सेक्टर 2 व 3, आश्रम के पास, श्री राम नगर, कल्ला पेट्रोल पंप के पीछे, नाल रोड, सहारन पेट्रोल पंप, टाटा मोटर्स का क्षेत्र।

 

प्रातः 07:00 बजे से 10:30 बजे तक

 

हवामहल, त्यागी वाटिका, बिस्कुट गली, हीरालाल मॉल, कोटगेट थाना, मटका गली, गौरव होटल, स्टेशन रोड, छप्पन भोग, आबकारी कार्यालय आदि।

 

प्रातः 08:30 बजे से 09:30 बजे तक

 

मां अन्नपूर्णा, अजीतनाथ इंडस्ट्रीज, बिस्मे राबिक कोल्ड स्टोर, सुषमा ट्रेडिंग, टाइल्स IFO बालाजी, आवासीय कॉलोनी, प्रभु दयाल हरिओम, लक्ष्मी आयरन, किशन गार्डन, नोटियार धर्मकांटा, देवेंद्र पारीक ट्यूब वेल, KN उद्योग, नंदी गोशाला, STP प्लांट, अजय यादव ट्यूबवेल एवं आस पास के क्षेत्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com