Share on WhatsApp

विद्यार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, कल जारी होगा राजस्थान दसवीं बोर्ड का परिणाम

विद्यार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, कल जारी होगा राजस्थान दसवीं बोर्ड का परिणाम

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12 वीं के रिजल्ट 20 मई को जारी कर दिए थे। अब 10 वीं के स्टूडेंट को भी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन अब विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो चुका है । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं के परिणामों की तारीख की घोषणा कर दी है । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित दसवीं की परीक्षा का परिणाम कल शाम 5:00 बजे घोषित किया जाएगा । बोर्ड की ओर से यह परिणाम बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा जारी करेंगे । इसके साथ ही प्रवेशिका का परिणाम भी कल जारी हो जाएगा । *माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि बोर्ड दसवीं के परिणामों को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है और कल शाम 5:00 बजे बोर्ड की ओर से यह परिणाम जारी कर दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस साल बोर्ड में करीब 12 लाख विद्यार्थी बैठे थे ।* पिछले साल कुल 82.89 पर्सेंट स्टूडेंट पास हुए थे, जिसमें लड़कियों का प्रतिशत ज्यादा रहा था।

आरबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 12 अप्रैल, 2024 तक राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गईं। इस साल आरबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 12 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com