

बीकानेर। जिले के नोखा थाना पुलिस ने अपराधियों में खौफ और जनता में भरोसा जगाने के लिए दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की हथकड़ी लगाकर भरे बाजार में परेड कराई। थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि यह कदम जनता के बीच से भय मिटाने और अपराधियों को सबक सिखाने के लिए उठाया गया है।
*फायरिंग कांड का आरोपी मदन बिश्नोई गिरफ्तार*
मुकाम गांव में 13 अक्टूबर को फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले हिस्ट्रीशीटर मदन बिश्नोई को पुलिस ने दबोच लिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच में सामने आया कि मदन के साथ कई अन्य बदमाश भी शामिल थे। आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट और फिरौती जैसे 19 गंभीर मामले दर्ज हैं।13 अक्टूबर को मुकाम गांव में खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले हिस्ट्रीशीटर मदन बिश्नोई को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर की गई, जिसमें बदमाश लोगों को धमकाते और फायरिंग करते दिखे।जांच में सामने आया कि इस वारदात में मदन बिश्नोई के साथ सुरेश उर्फ सुशिया शिकारी, सचिन उर्फ शूटर बिश्नोई, दिनेश बिश्नोई और कई अन्य शामिल थे।मुख्य आरोपी मदन पुत्र बंशीलाल (50) निवासी उडसर हाल वेयरहाउस नोखा के खिलाफ हत्या, लूट, फिरौती और मारपीट जैसे 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।यह कार्रवाई रेंज आईजी हेमंत शर्मा के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने की, जिसमें एसआई सुरेश भादू, सतीश मूंड, तेजाराम, संजय, रामेश्वर और बलबीर शामिल रहे।
*10 हजार का इनामी बदमाश कमल नायक भी पकड़ा गया*
नोखा पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश कमल चंद नायक (21) निवासी बीकासर को भी गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ बीएनएस व एससी/एसटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। पुलिस की इन कार्रवाइयों से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का संदेश साफ है अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।