
बीकानेर।शहर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। नया शहर थाना क्षेत्र के धर्मनगर द्वार के अंदर बेसिक स्कूल के पास रहने वाले एक बिहारी मजदूर पर गौवंश के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है।
घटना देर रात की है, जब स्थानीय निवासियों ने आरोपी को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने मौके पर ही उसकी पिटाई शुरू कर दी।
सूचना पर नया शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।इस घटना को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश है, विशेष रूप से गौभक्तों में नाराजगी देखने को मिल रही है। लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि इस तरह की घिनौनी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।