Share on WhatsApp

दीपावली पर बीकानेर में चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा और व्यवस्था,450 जवानों का पुलिस जाप्ता रहेगा तैनात, ट्रैफिक पर रहेगी विशेष नजर

दीपावली पर बीकानेर में चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा और व्यवस्था,450 जवानों का पुलिस जाप्ता रहेगा तैनात, ट्रैफिक पर रहेगी विशेष नजर

बीकानेर। दीपावली के अवसर पर बीकानेर प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने गुरुवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। इसमें सुरक्षा, ट्रैफिक, पार्किंग, बिजली, सजावट, साफ-सफाई, फायर ब्रिगेड, मेडिकल व्यवस्था से लेकर मिलावटखोरी पर सख्ती तक कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।

450 जवानों का पुलिस जाप्ता रहेगा तैनात

एडिशनल एसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि दीपावली पर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 450 पुलिसकर्मी दो पारियों में तैनात रहेंगे। धार्मिक स्थलों पर पैदल गश्त के साथ मोबाइल पार्टियां भी सक्रिय रहेंगी।ट्रैफिक व्यवस्था के लिए 150 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। केईएम रोड पर बाहर से आए छोटे व्यापारियों को सड़क पर दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल पब्लिक पार्क गेट से जूनागढ़ और पब्लिक पार्क गेट से सार्दुल सिंह सर्किल तक अस्थायी दुकानें लगाई जा सकेंगी।
शार्दुल स्कूल, फोर्ट स्कूल और रतन बिहारी पार्क में पार्किंग व्यवस्था

ट्रैफिक इंस्पेक्टर नरेश निर्वाण ने बताया कि इस बार सार्दुल स्कूल, फोर्ट स्कूल और रतन बिहारी पार्क में पार्किंग की सुविधा रहेगी।
फोर्ट स्कूल से सटे राजीव मार्ग को तीन दिन तक खाली रखा जाएगा ताकि यातायात सुचारू रहे। शहर के 33 स्थानों पर बैरिकेडिंग की जाएगी। स्थानीय निवासियों के लिए पास की व्यवस्था भी की गई है।

देवस्थान विभाग करेगा 100 मंदिरों में महाआरती

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने बताया कि बीकानेर और चूरू जिलों के 100 मंदिरों में विशेष धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।मंदिरों को विद्युत लाइटिंग से सजाया जाएगा और दीपावली की रात विशेष महाआरती आयोजित होगी। गोवर्धन पूजा के दिन अन्नकूट प्रसाद वितरण किया जाएगा।

परिवहन विभाग की कार्रवाई 9 बसें सीज, 13 सिलेंडर जब्त

डीटीओ भारती नथानी ने बताया कि दीपावली से पहले विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इमरजेंसी गेट बंद होने और छतों पर सामान ढोने जैसी गड़बड़ियों पर सख्ती बरती जा रही है। अब तक 9 बसें सीज की जा चुकी हैं।
डीएसओ नरेश शर्मा ने बताया कि उपभोक्ता सुरक्षा अभियान के तहत 13 घरेलू सिलेंडर जब्त किए गए हैं।
बीडीए और निगम ने की शहर की सजावट

बीडीए कमिश्नर अपर्णा गुप्ता ने बताया कि पब्लिक पार्क और कलेक्ट्रेट को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। इसके अलावा जयपुर रोड और ओवरब्रिज पर भी लाइटिंग की जा रही है।
निगम कमिश्नर मयंक मनीष ने कहा कि बीडीए और निगम संयुक्त रूप से शहर की लाइटिंग और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की हैं।

 

कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

कलेक्टर ने बिजली, फायर ब्रिगेड, हॉस्पिटल स्टाफ, डेयरी उत्पाद, एटीएम कैश और पेट्रोल पंप की सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
सभी एसडीएम को कंट्रोल रूम, फ्लैग मार्च और सीएलजी मीटिंग्स के जरिए निगरानी रखने के आदेश दिए गए।

 

उत्सव और अनुशासन का संगम बने दीपावली

कलेक्टर ने कहा कि दीपावली प्रकाश और सद्भाव का पर्व है, इसे सुरक्षा, स्वच्छता और अनुशासन के साथ मनाया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com