
बीकानेर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर में वर्षों से कार्यरत अशैक्षणिक कर्मचारियों को इस वर्ष 5% वेतन वृद्धि से वंचित कर दिया गया है। इन कर्मचारियों की मासिक आय ₹20,000 से भी कम है, और हर साल की तरह इस बार भी मामूली बढ़ोतरी की उम्मीद थी, लेकिन प्राचार्य से लेकर कुलपति तक सभी ने एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते हुए इसे टाल दिया।
वहीं दूसरी ओर, अनुबंधित लेक्चरर्स को बिना किसी अड़चन के लाखों रुपये वेतन और वित्तीय लाभ दिए जा रहे हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि जब उनके छोटे से लाभ की बात आती है, तो नियम-कायदे आड़े आ जाते हैं।अब कर्मचारियों ने सरकार से न्याय की गुहार लगाई है और चेताया है कि यदि जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो वे मजबूरी में विरोध का रास्ता अपनाएंगे।