Share on WhatsApp

पेयजल संकट से जूझ रहे बीकानेर के लिए राहतभरी खबर नहरबंदी खत्म, बीकानेर सहित 10 जिलों को जल्द मिलेगी राहत

पेयजल संकट से जूझ रहे बीकानेर के लिए राहतभरी खबर नहरबंदी खत्म, बीकानेर सहित 10 जिलों को जल्द मिलेगी राहत

बीकानेर।पश्चिमी राजस्थान के करोड़ों लोगों के लिए राहत की खबर है। इंदिरा गांधी नहर की मरम्मत के चलते जारी नहरबंदी रविवार को समाप्त हो गई है। इसके साथ ही हरीके बैराज और पोंग डैम से राजस्थान के लिए पानी छोड़ा जाना शुरू कर दिया गया है। इससे बीकानेर श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर और सीकर जिलों में पेयजल संकट से राहत मिलने की उम्मीद जगी है।राज्य सरकार द्वारा नहरबंदी समाप्त करने के निर्णय के बाद भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड को तुरंत सूचित किया गया, और रविवार सुबह से हरीके बैराज से 600 क्यूसेक और पोंग डैम से 6000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।बीकानेर जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेश राजपुरोहित ने जानकारी दी कि आईजीएनपी की प्रस्तावित नहरबंदी को भारत पाकिस्तान तनाव को लेकर राज्य सरकार के आदेशानुसार फिलहाल टाल दिया गया है । बीकानेर में 10 दिन का जल भंडार मौजूद है, और दो-तीन दिनों में नए पानी की आवक शुरू होते ही प्रतिदिन जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी।गर्मी के इस भीषण मौसम में यह निर्णय पश्चिमी राजस्थान के लिए बड़ा राहतकारी कदम साबित होगा। पेयजल संकट से जूझ रही जनता के लिए यह खबर राहत देने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *