
बीकानेर। पुष्करणा महिला मंडल और पुष्करणा सखी ग्रुप की महिलाओं ने मिलकर पुष्करणा दिवस धूमधाम से मनाया l
मण्डल अध्यक्ष शारदा पुरोहित ने बताया कि ये कार्यक्रम संत उदय गिरी जी समाधि स्थल के सत्संग हॉल में आयोजित हुआ जिसमें मंडल के समस्त सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी
इंदु हर्ष के अनुसार माता ऊष्ट्र वाहिनी की तस्वीर की पूजा आरती कर प्रसाद वितरण किया गया साथ ही पुष्करणा सखी ग्रुप में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया
मंडल तथा सखी ग्रुप संरक्षक अर्चना थानवी ने अपने संबोधन में विजेताओं को बधाई दी तथा आगे होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी
राजकुमारी व्यास ने सभी विजेताओं की होंसला अफजाई की
इस अवसर पर सुरेखा व्यास, वंदना आचार्य, वीना व्यास डिम्पल व्यास,बबीता आचार्य,विजय लक्ष्मी, अंजलि सहित समस्त पुष्करणा सखी उपस्थित थे l
पुष्करणा महिला मंडल की कोषाध्यक्ष श्रीमती हिंदू हर्ष ने सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया