बीकानेर। नाल क्षेत्र में रविवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब नाईयों की बस्ती रोड पर एक बम जैसी संदिग्ध वस्तु पड़ी होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही नाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को सतर्क कर दिया गया।
नाल थानाधिकारी विकास विश्नोई ने बताया कि शाम करीब 5 बजे सूचना प्राप्त हुई कि नाईयों की बस्ती रोड, नाल में एक बमनुमा वस्तु दिखाई दी है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस जाब्ता मौके पर भेजा गया और आसपास के लोगों को सतर्क किया गया।नालथानाधिकारी विकास विश्नोई मय पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद हैं। एहतियातन एयरफोर्स और सेना को भी इस संबंध में अवगत करा दिया गया है। संदिग्ध वस्तु की जांच की जा रही है और सुरक्षा के मद्देनज़र क्षेत्र में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।
फिलहाल बमनुमा वस्तु को लेकर स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।