
बीकानेर। सावन के पवित्र महीने की शुरुआत के साथ ही पूरे शहर में भक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है। आज सावन का पहला सोमवार होने के कारण बीकानेर के सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भोलेनाथ के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।शहर के प्रसिद्ध मंदिरों शिवबाड़ी स्थित लालेश्वर महादेव, काशी विश्वनाथ, अमरेश्वर, बारह महादेव, जनेश्वर व कर्ज मुक्तेश्वर महादेव में अलसुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। श्रद्धालुओं ने भांग, मेवा और जल से शिवलिंग का अभिषेक कर पूजन-अर्चन किया। मंदिरों को फूलों व रंग-बिरंगी लाइटों से भव्य रूप से सजाया गया है।भोर से ही शिवभक्तों ने मंदिरों का रुख करना शुरू कर दिया था। रुद्राभिषेक और विशेष धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। हर मंदिर से हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है।
सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसरों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि भक्तजन शांतिपूर्ण तरीके से पूजा-अर्चना कर सकें। सावन के पहले सोमवार पर श्रद्धालुओं की आस्था और उल्लास से पूरा बीकानेर शिवमय हो गया।