Share on WhatsApp

गणेश चतुर्थी पर सिद्धि विनायक मनसापूर्ण मंदिर में भक्तों का उमड़ा सैलाब, महाआरती व महाप्रसादी का आयोजन

गणेश चतुर्थी पर सिद्धि विनायक मनसापूर्ण मंदिर में भक्तों का उमड़ा सैलाब, महाआरती व महाप्रसादी का आयोजन

बीकानेर। गणेश चतुर्थी एवं गणेश जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्री सिद्धि विनायक मनसापूर्ण मंदिर, सेक्टर नं. 4 मुक्ताप्रसाद नगर में भव्य आयोजन हुआ। पुजारी रामदेव जोशी द्वारा भगवान गणेश की विशेष पूजा और महाआरती संपन्न की गई। इसके बाद विशाल भण्डारे का आयोजन कर महाप्रसादी का वितरण किया गया।

 

आयोजन समिति से जुड़े नंदू सिंह भदौरिया ने बताया कि विशेष पूजा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक हुई, वहीं दोपहर 12 बजे महाआरती संपन्न हुई। महाआरती में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास भी उपस्थित रहे। इस दौरान मंदिर से जुड़े कार्यकर्ताओं ने विधायक व्यास का माल्यार्पण कर स्वागत किया।महाप्रसादी का वितरण दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक चलता रहा। इस दौरान सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही और गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

 

महाप्रसादी आयोजन में सनत जोशी, नंदू भदौरिया, गोवर्धन जोशी, बाबू महाराज, सुधीर सेन, सुनील सेन, शिव जोशी, सागर जोशी, रुद्र पुरोहित, मानवेंद्र, दिव्यांशु गिरी, पीयूष, जतिन शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com