Share on WhatsApp

न्यूयॉर्क: 6 अगस्त बना ‘RANA Day’, राजस्थानी समुदाय को मिला ऐतिहासिक सम्मान

न्यूयॉर्क: 6 अगस्त बना ‘RANA Day’, राजस्थानी समुदाय को मिला ऐतिहासिक सम्मान

न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क सिटी हॉल में ऐतिहासिक अवसर पर मेयर एरिक एडम्स ने 6 अगस्त को आधिकारिक रूप से “राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (RANA) दिवस” घोषित किया। यह सम्मान RANA की 25वीं वर्षगांठ पर दिया गया, जिसमें अमेरिका भर से राजस्थानी मूल के लोग, सामुदायिक नेता और अधिकारी शामिल हुए।

 

मेयर कार्यालय की आयुक्त ऐसाटा कैमारा, उप आयुक्त दिलीप चौहान और आस्था सलाहकार पादरी गिलफोर्ड मोनरोस की मौजूदगी में RANA अध्यक्ष प्रेम भंडारी व डॉ. रेखा भंडारी को आधिकारिक घोषणा-पत्र भेंट किया गया।

 

समारोह में संस्थापक के.के. मेहता, पूर्व अध्यक्ष आनंद नाहर, हरिदास कोटेवाला, डॉ. नरेंद्र हदपावत, डॉ. अजय जैन, दशरथ दुगड़, सह-संस्थापक राजेश साहा, श्रीमती मीना गर्ग, उपाध्यक्ष डॉ. शरद कोठारी, सचिव रवि जारगढ़, कोषाध्यक्ष नीलम मोदी, बोर्ड सदस्य बीना कोठारी, डॉ. समीन शर्मा, डॉ. रवि मुरारका, जुगल किशोर लढ़ा, शरद अग्रवाल, अजय पटेल, हरीश ठक्कर, शैलेश जलानी, और प्रमुख जौहरी कैलाश रावत, कैलाश जलानी, श्याम शराफ मौजूद रहे।

 

2003 में स्थापित RANA ने जल संरक्षण, शिक्षा, कोविड राहत, अक्षय पात्र, एकल विद्यालय और वरिष्ठ नागरिक सेवा जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है। प्रेम भंडारी द्वारा स्थापित जयपुर फुट USA को भी वैश्विक मंचों पर सम्मान मिला है। यह दिन न सिर्फ राजस्थानी समुदाय, बल्कि न्यूयॉर्क के सभी निवासियों के लिए गर्व का प्रतीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com