Share on WhatsApp

नोखा में फोटोग्राफर एसोसिएशन का नव वर्ष स्नेह समारोह, तकनीकी और अनुभव की साझा जानकारी

नोखा में फोटोग्राफर एसोसिएशन का नव वर्ष स्नेह समारोह, तकनीकी और अनुभव की साझा जानकारी

बीकानेर/नोखा। शुक्रवार को रोड़ा रोड स्थित पीजेपी भवन में जिले के फोटोग्राफर एसोसिएशन का नव वर्ष स्नेह समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों फोटोग्राफर शामिल हुए। मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर बजरंग दास महाराज ने कहा कि वर्तमान में फोटोग्राफी में अनेक नवाचार हुए हैं और युवा पीढ़ी इससे अपना करियर बनाकर परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं। उन्होंने नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि फोटोग्राफर अपने पेशे के कारण समाज के हर वर्ग के विश्वास के केंद्र में रहते हैं और यह भरोसा बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में वरिष्ठ फोटोग्राफर श्याम सुंदर सोनी और भंवरलाल सुरावत ने फोटोग्राफी क्षेत्र में आए बदलावों और चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पहले का दौर डार्क रूम, लाल लाइट, फिल्म, नेगेटिव और ग्लेजिंग से जुड़ा था, जबकि आज मोबाइल, इंटरनेट, ड्रोन और आधुनिक कैमरों ने फोटोग्राफी को नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि तकनीकी बदलाव के साथ तालमेल बिठाकर व्यवसाय को आगे बढ़ाना आवश्यक है।

कार्यक्रम में एपशन कलर प्रिंट, कैनन कैमरा, ड्रोन कैमरा और कैमरे रिपेयर की जानकारी दी गई। प्रशिक्षित तकनीकी विशेषज्ञों ने उपकरणों के रख-रखाव और आधुनिक तकनीकों की जानकारी साझा की।

कार्यक्रम में पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, एसोसिएशन अध्यक्ष सुनील माल, प्रहलाद रांकावत, महावीर शर्मा, हनुमान सुथार, प्रकाश माली, ओम प्रकाश विष्णु जोशी, छोटू सैन, लोकेश जोशी, मनफूल बिश्नोई, संजय सेन, मोहनसिंह, मनोहर सिंह सहित अनेक फोटोग्राफर उपस्थित रहे। उत्कृष्ट कार्य करने वाले फोटोग्राफरों का सम्मान भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com