Share on WhatsApp

नीट यूजी-2025: बीकानेर में कड़ी चेकिंग,इस परीक्षा केन्द्र पर  कान में डिवाइस की आशंका निकली झूठी

नीट यूजी-2025: बीकानेर में कड़ी चेकिंग,इस परीक्षा केन्द्र पर कान में डिवाइस की आशंका निकली झूठी

बीकानेर। नीट यूजी-2025 परीक्षा को नकल मुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन और पुलिस ने इस बार सख्त कदम उठाए हैं। जिले के 19 परीक्षा केंद्रों पर दो चरणों में चेकिंग की जा रही है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगाए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या नकल के प्रयास को रोका जा सके।परीक्षा के दौरान राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लेडी एल्गिन केंद्र पर एक अजीब व चौंकाने वाला मामला सामने आया। चेकिंग के दौरान एक युवती के कान में संदिग्ध डिवाइस होने का संदेह हुआ। जब सुरक्षा कर्मचारी ने लोहे की चिमटी से जांच की तो युवती के कान से कचरा निकला। इस प्रक्रिया के दौरान युवती दर्द से कराह उठी,हालांकि युवती के पास से कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं मिला, लेकिन यह घटना इस बात को दर्शाती है कि इस बार नकल रोकने को लेकर कितनी सख्ती बरती जा रही है।परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एक पारी में आयोजित हो रही है। कुल 6,379 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी गई, इसके बाद पहुंचे अभ्यर्थियों को प्रवेश से वंचित कर दिया गया।प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस लगातार केंद्रों का दौरा कर रहे हैं और परीक्षा की निगरानी कर रहे हैं। नकल रोकने और पारदर्शिता बनाए रखने के इस बार परीक्षा केन्द्रों पर सख्ती दिखाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com