Share on WhatsApp

विधायक जेठानंद व्यास का कांजी हाउस दौरा, व्यवस्थाओं में सुधार देख जताया संतोष

विधायक जेठानंद व्यास का कांजी हाउस दौरा, व्यवस्थाओं में सुधार देख जताया संतोष

बीकानेर । पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने मंगलवार को नगर निगम के कांजी हाउस का निरीक्षण किया। करीब डेढ़ घंटे तक चले इस दौरे में विधायक ने कांजी हाउस के हर हिस्से का जायजा लिया और व्यवस्थाओं में आए सुधार को लेकर संतोष जताया। गौरतलब है कि पिछले महीने भी विधायक व्यास ने अचानक कांजी हाउस का दौरा कर वहां की अव्यवस्थाओं पर अधिकारियों को फटकार लगाई थी।पिछली बार निरीक्षण के दौरान गौवंश की दुर्दशा, भूख-प्यास से तड़पते जानवरों और मृत गौवंश की स्थिति पर विधायक ने गहरी नाराजगी जताई थी। इसके बाद नगर निगम ने सुधार के निर्देशों के तहत तत्काल पांच अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई और अन्य व्यवस्थाओं में बदलाव किए।

 

*सुधरी व्यवस्थाएं, फिर भी सतर्कता जरूरी*

विधायक व्यास ने इस बार की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जब सरकार बजट देती है तो उसका सही उपयोग सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है। चाहे वह जनप्रतिनिधि हों, अधिकारी हों या कर्मचारी। उन्होंने कहा कि वे समय-समय पर इस तरह के दौरे करते रहेंगे ताकि व्यवस्थाएं बेहतर बनी रहें।इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सूरज प्रकाश राव सहित अन्य सहयोगी भी विधायक के साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *