Share on WhatsApp

भीषण सड़क हादसा; बारातियों से भरी बस ट्रेलर में जा घुसी,दो दर्जन से ज्यादा घायल,दो की हालत गंभीर

बीकानेर। नापासर फाटक के पास जोधपुर जयपुर बाईपास पर भीषण हादसा सामने आया है। हादसे में निजी बस और ट्रेलर की आमने-सामने की भिड़ंत में 25 जने गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है की बस में सवार सभी लोग बज्जू के बांगड़ सर निवासी भूराराम पुत्र भागीराम की शादी में शामिल होने किलचू कल्याणसर जा रहे थे।बारातियों से भरी यह बस नापासर बाईपास पर सामने से आ रहे ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में घायल लोगों को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। जहां घायलों का इलाज जारी है। घायलों में दो जनों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम,सीओ सदर शालिनी बजाज, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ गुंजन सोनी जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना अधिकारी महावीर बिश्नोई पीबीएम के ट्रोमा सेंटर पहुंचे और डॉक्टरों से घायलों के इलाज के बारे में जानकारी ली। इस सड़क हादसे में शुभम,  मनफूल,भागीरथ,हनुमाना राम,डूंगरराम, पूनमचंद,मिश्री राम,शिवकुमार,मोडाराम निधि,रमेश,रमती देवी,बाबूलाल,नारायण ओम प्रकाश,हनुमान, श्रवण कुमार,ओम प्रकाश, राजेश,किसनाराम,जगदीश,सुनील रामनिवास,रेवतराम घायल हुए हैं। इन घायलों में दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है। सभी घायल बज्जू के बांगड़ सर के निवासी बताए जा रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में घायलों के पहुंचने से ट्रॉमा सेंटर में चीख-पुकार मच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com