बीकानेर।राजकीय डूंगर कॉलेज में आज विज्ञान और शोध का वैश्विक संगम देखने को मिला, जब अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ICFRBCR-2026 का भव्य शुभारंभ हुआ। प्राणीशास्त्र विभाग एवं इंडियन सोसाइटी फॉर रेडिएशन बायोलॉजी के संयुक्त आयोजन में शुरू हुई इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का केंद्रबिंदु है कैंसर अनुसंधान और विकिरण जीवविज्ञान।प्रताप सभागार में आयोजित उद्घाटन सत्र में वर्चुअल माध्यम से जुड़े केंद्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि विकिरण जीव विज्ञान आज की सबसे अहम जरूरत है, क्योंकि कैंसर वर्तमान समय की गंभीर वैश्विक चुनौती बन चुका है। शिक्षा और शोध ही इसका स्थायी समाधान हैं।सम्मेलन में भारत सहित श्रीलंका, कनाडा, जर्मनी, इटली, सिंगापुर समेत कई देशों के वैज्ञानिक, रेडियोथेरेपिस्ट, कैंसर विशेषज्ञ और युवा शोधार्थी शामिल हुए हैं। 200 से अधिक पंजीकरण इस आयोजन की व्यापकता को दर्शाते हैं।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. राजेंद्र पुरोहित ने अतिथियों का स्वागत करते हुए इसे बीकानेर और प्रदेश के लिए गौरव का क्षण बताया। आयोजन संयोजक डॉ अर्चना पुरोहित ने दो दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।पहले दिन तीन तकनीकी सत्रों में विशेषज्ञों ने विकिरण के जैविक प्रभाव, मेडिकल फिजिक्स और कैंसर रोकथाम के आधुनिक तरीकों पर व्याख्यान दिए। शोधार्थियों ने पोस्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने नवाचार भी प्रस्तुत किए।