
बीकानेर। पाकिस्तान ने देर रात भारत के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की। ड्रोन और मिसाइल के ज़रिए किए गए इस हमले में जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब, राजस्थान और गुजरात के संवेदनशील ठिकानों को टारगेट किया गया, सूत्रों के हवाले से खबर के अनुसार बीकानेर का नाल एयरबेस, जोधपुर का फलौदी, बाड़मेर का उत्तरलाई और गुजरात का भुज भी शामिल हैं।भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तानी मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से टल गया। इस कार्रवाई से पाकिस्तान की रणनीति पूरी तरह विफल हो गई।इस बीच बीकानेर में नाल एयरबेस से कुछ किलोमीटर की दूरी करणीसर भाटियान क्षेत्र में देर रात ग्रामीणों को जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। गुरुवार सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए, तो उन्हें वहां बमनुमा धातु के अवशेष मिले। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।सेना और पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गईं और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। बम निरोधक दस्ते और फॉरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा अवशेषों की जांच की जा रही है। यह अवशेष पाकिस्तान की ओर से दागी गई मिसाइल के हिस्से बताए जा रहे हैं।इस हमले के प्रयास ने पूरे सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। देशभर में वायुसेना के ठिकानों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सीमाई इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है।