
बीकानेर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बीकानेर दौरे पर रहे । इस दौरान उन्होंने विधायक जन सुनवाई केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि विधायक जन सुनवाई केंद्र के खुलने के बाद आमजन अपनी पीडा शिकायत दर्ज करवा सकेंगे जिससे उनकी त्वरित सुनवाई हो सकेगी और उन्हें अपनी समस्या का हल मिलेगा । इस दौरान कांग्रेस, सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर करारा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि असली वोट चोर सोनिया गांधी हैं। सोनिया गांधी 1980 में वोटर बनीं और 1983 में नागरिक, यानी वोट चोरी का सिलसिला वहीं से शुरू हुआ। यहां तक कि कांग्रेस ने वोट की राजनीति के तहत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को भी हराया।
*गरबा आयोजनों पर दी प्रतिक्रिया*
नवरात्र पर गरबा आयोजन पर दिए अपने बयान पर सफाई देते हुए राठौड़ ने कहा कि मेरा मत है कि गरबा में बहनों और पुरुषों का अलग-अलग आयोजन होना चाहिए। कई जगह ऐसा होता भी है। जब दोनों साथ होते हैं तो कई अवांछित लोग घुस जाते हैं, जो भावनात्मक जुड़ाव के बजाय अन्य कारणों से आते हैं। ऐसे लोगों को रोकने के प्रयास ज़रूरी हैं।
*कांग्रेस पर साधा निशाना*
प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं राजस्थान विश्वविद्यालय में पोस्टर फाड़कर निर्लज्जता की पराकाष्ठा दिखाई है । संघ के कार्यक्रम के लिए आरयू का मैदान लिया गया था , कार्यक्रम कहीं पर भी हो सकता है। मैदान में अचानक हुई तेज बारिश के चलते कार्यक्रम गैलरी में करना पड़ा, लेकिन कांग्रेस ने इस पर भी बखेड़ा खड़ा कर दिया। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मैदान पर लगे पोस्टर को फ़ाड़ दिया जिसे देखकर लगता है कि कांग्रेस में बिल्कुल भी मानवता बची नहीं है।
*पाकिस्तान पर कांग्रेस की नीतियों पर सवाल*
पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम के 26/11 के बाद अमेरिकी दबाव में पाकिस्तान पर कार्रवाई नहीं करने के बयान पर तीखा हमला करते हुए राठौड़ ने कहा कि 26/11 हमले के बाद कांग्रेस सरकार अमेरिकी दबाव में थी, लेकिन आज का भारत किसी भी दबाव में नहीं आता। पहलगाम हमले के बाद हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान को सबक सिखाया। अब भारत मजबूती से निर्णय लेता है।