बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ उपखंड क्षेत्र से एक युवक के रहस्यमयी तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सत्तासर निवासी दुर्गाराम पुत्र लिखमाराम जाट मंगलवार शाम अपने मामा के लड़के मुकेश के साथ 585 आरडी नहर पर घूमने गया था। कुछ देर बाद मुकेश बीकानेर जाने वाली बस में सवार हो गया, जबकि दुर्गाराम ने अपनी बहन के घर जाने की बात कही।
लेकिन देर रात तक वह न तो अपनी बहन के घर पहुंचा और न ही अपने घर लौटा। परिजनों ने जब तलाश शुरू की तो नहर की पटरी पर दुर्गाराम की चप्पल और कपड़े मिले। आसपास के क्षेत्र में काफी खोजबीन के बावजूद युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया।
परिजनों ने स्थिति की जानकारी छत्तरगढ़ पुलिस को दी, जिसके बाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने SDRF टीम बीकानेर से संपर्क कर इंदिरा गांधी नहर में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया।फिलहाल पुलिस की टीम एएसआई नंदराम के नेतृत्व में मामले की जांच कर रही है। SDRF गोताखोरों द्वारा नहर में युवक की तलाश जारी है।