बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में खारा रोड पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनपुर सुपौल, गुमडिया निवासी कृष्ण देव कुमार पुत्र विनय कुमार यादव,कृष्णदेव खारा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बालाजी एग्रो में काम करता था, कल देर रात वह अपनी फेक्ट्री से बीछवाल की ओर आ रहा था। इसी दौरान खारा की तरफ से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
गंभीर रूप से घायल कृष्ण देव को सड़क से गुजर रहे अन्य लोगों ने तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।मृतक के जीजा सरोज कुमार यादव की रिपोर्ट के आधार पर बीछवाल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस अब अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुटी हुई है।