Share on WhatsApp

बीकानेर : युवकों ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन के साथ मारपीट कर पचास हजार लूटे, सीसीटीवी फुटेज आया सामने,मामला दर्ज

नोखा. रोड़ा रोड पर एक पेट्रोल पंप पर बुधवार रात को 50 हजार रुपए की लूट हो गई। कैम्पर में सवार होकर तीन बदमाशों ने पहले गाड़ी की टंकी व एक ड्रम में डीजल भरवाया। इसके बाद सेल्समैन से मारपीट कर 50 हजार रुपए लूट ले गए। यह वारदात पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

 

घटना रोड़ा रोड पर गोदारा पेट्रोल पंप की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी जुटाई। पेट्रोल पंप मैनेजर ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक नोखा के वार्ड 41 में जंभेश्वर धर्मकांटा के पास रहने वाले सुभाष पुत्र रामस्वरुप बिश्नोई ने रिपोर्ट में बताया कि वह रोड़ा रोडस्थित गोदारा पेट्रोलियम पंप पर मैनेजर है।

 

इस पेट्रोल पंप पर विक्रम सिंह पुत्र बहादुर सिंह सेल्समैन है। बुधवार रात्रि को पेट्रोल पंप पर बीकानेर नंबर के एक बोलेरो कैम्पर आई। गाड़ी से कुदसू निवासी रामप्रसाद उर्फ रामप्रकाश पुत्र रामनिवास बिश्नोई व दो अन्य

 

व्यक्ति नीचे उतरे और गाड़ी की टंकी और एक ड्रम डीजल से भरवाया। सैल्समैन विक्रम ने रुपए मांगे, तो तीनों व्यक्तियों ने थाप- मुक्कों से उसके साथ मारपीट की और दिनभर की बिक्री के 50 हजार रुपए छीन कर भाग गए। पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com