
बीकानेर। बीछवाल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण के नेतृत्व में टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि केन्द्रीय कारागृह रोड स्थित मूक-बधिर स्कूल के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से एक देशी पिस्टल और दो मैग्जीन बरामद हुईं।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पृथ्वीराज पुत्र मालाराम जाति जाट, निवासी गांव रेडा थाना साण्डवा जिला चुरू, हाल मकान गोपालराम बीछवाल आवासीय कॉलोनी थाना बीछवाल जिला बीकानेर के रूप में हुई है। आरोपी के पास हथियार रखने के कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25(1B)(A) के तहत मुकदमा प्रकरण संख्या 239/2025 दर्ज कर आगे की जांच उप निरीक्षक मंजीत कौर को सौंपी है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका भाई पिछले दस वर्षों से केन्द्रीय कारागृह के सामने कॉलोनी में रहता है और स्वयं वह आरटीओ मोड़ पर वेल्डिंग की दुकान पर काम करता है। पुलिस आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने हथियार कहां से और किस उद्देश्य से खरीदा। पुलिस की इस कार्यवाही में बीछवाल थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार,कांस्टेबल संजय,दामोदर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।