
बीकानेर। जिले के जसरासर थाना क्षेत्र के बादनू गांव में प्रेम-प्रसंग के चलते एक व्यक्ति की पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय राजूराम मेघवाल के रूप में हुई है, जो गांव के ही नानूराम मेघवाल के खेत में मजदूरी करता था।
जानकारी के अनुसार, राजूराम का गांव की एक विवाहित महिला से अवैध संबंध था। सोमवार देर रात वह नशे की हालत में महिला से मिलने उसके घर गया, लेकिन मौके पर महिला का पति और अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसे खेत में ले जाकर एक पेड़ से बांध दिया और लाठियों से बुरी तरह पीटा।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मारपीट के दौरान जब राजूराम बेहोश हो गया, तो आरोपियों ने उसके मुंह में पानी डालकर होश में लाने की कोशिश की। लेकिन वह होश में नहीं आया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मंगलवार सुबह जब ग्रामीणों ने राजूराम का शव देखा, तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
जसरासर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों राजूराम, मनोज और सीताराम को राउंडअप कर लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। साथ ही एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।थाना अधिकारी संदीप बिश्नोई मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह मामला गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों में भारी आक्रोश है।