
बीकानेर। गजनेर क्षेत्र से युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार अक्कासर गांव में दो युवकों ने एक युवक के साथ बेल्ट से मारपीट की। इस दौरान मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
घटना के बाद पीड़ित युवक के परिवारजन गजनेर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी जानकारी दी। वहीं,सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की वाइस ऑफ बीकानेर पुष्टि नहीं करता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।