Share on WhatsApp

बीकानेर : 2200 बीघा भूमि का गलत आवंटन स्वीकार, विधायक भाटी के प्रयासों से निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू

बीकानेर : 2200 बीघा भूमि का गलत आवंटन स्वीकार, विधायक भाटी के प्रयासों से निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू

बीकानेर। जिले के कोलायत विधानसभा क्षेत्र में हुए हजारों बीघा भूमि घोटाले को लेकर लंबे समय से आवाज उठा रहे विधायक अंशुमान सिंह भाटी के प्रयास रंग लाए हैं। विधानसभा में पूछे गए प्रश्नों के जवाब में राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग ने स्वीकार किया है कि क्षेत्र में करीब 2200 बीघा भूमि का गलत आवंटन हुआ है।

 

विभाग ने बताया कि बज्जू उपखंड क्षेत्र में 69 अनियमित आवंटनों के तहत 1400 बीघा भूमि नियम विरुद्ध दी गई थी, जिनमें से 49 प्रकरण निरस्तीकरण की प्रक्रिया में हैं। इसी तरह ग्राम बीकमपुर में 14 टीसी आवंटियों को 632 बीघा भूमि गलत तरीके से दी गई, जिसकी जांच चल रही है। दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई भी तय है।

 

भाटी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय कैचमेंट एरिया, खनन क्षेत्र, सीओ कार्यालय की भूमि और यहां तक कि कपिल सरोवर जल संग्रहण क्षेत्र तक में राजनीतिक संरक्षण प्राप्त भूमाफियाओं ने गलत तरीके से आवंटन करवा लिया था। अब इन सबको निरस्त करने की कार्यवाही जारी है।

 

उन्होंने बताया कि 2019 से 2023 के बीच करीब 6000 बीघा भूमि नियम विरुद्ध आवंटित की गई, जिसमें से 90 प्रतिशत जमीन तत्काल बेची भी जा चुकी है। भाटी ने आरोप लगाया कि कई मामलों में एक ही आवंटी को बार-बार जमीन आवंटित कर खातेदारी दिला दी गई, जो पूरी तरह से अवैध है।

 

भाटी ने स्पष्ट किया कि उनके प्रयासों से अब इन सभी मामलों में निरस्तीकरण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और दोषियों पर विभागीय कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com