
बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां टिफिन सेंटर चलाने वाली एक विवाहिता ने पूर्व सरपंच मेघसिंह के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने उसे टिफिन के बहाने घर बुलाया और वहां जबरन दुष्कर्म किया।महिला का कहना है कि आरोपी आए दिन उसके साथ मारपीट करता और जबरन तलाक देने का दबाव बनाता है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी कई बार उसे अपने साथ होटल और अन्य जगह ले जाकर जबरन संबंध बनाने और शोषण करने की कोशिश करता है। इतना ही नहीं, आरोपी ने फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है।विवाहिता ने आरोप लगाया है कि इस दौरान आरोपी ने उस पर पिस्तौल तान दी और डराने-धमकाने के लिए अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी। महिला ने कहा कि आरोपी लगातार दबाव बनाता रहा, जिसके चलते उसने हिम्मत कर पुलिस से संपर्क किया और पूरा मामला दर्ज करवाया।पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी पर धारा 341, 342, 354, 498A, 504, 506 और 1763 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।