बीकानेर।जिले के नोखा जैन चौक क्षेत्र में शनिवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक महिला अचानक अपने मकान की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई। हादसा इतना अचानक हुआ कि आसपास मौजूद लोग हतप्रभ रह गए। जानकारी के अनुसार घटना नोखा के कटला चौक की ओर जाने वाले रास्ते के पास हुई। महिला एक सरकारी कर्मचारी बताई जा रही है और अपने परिवार के साथ इसी मकान में रहती है। शनिवार रात्रि करीब 9 बजे वह तीसरी मंजिल पर बनी बालकोनी में थी, तभी अचानक नीचे गिर गई।इस पूरी घटना का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर रेफर कर दिया गया।फिलहाल महिला के गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। यह हादसा था या कोई अन्य वजह इसको लेकर जांच जारी है।