

बीकानेर। डिलीवरी के बाद तबीयत बिगड़ने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने इलाज में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिम्मेदार चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और जसरासर थाने में परिवाद दर्ज कराया है।
जांगलू निवासी राकेश पुत्र चंद्रमान बिश्नोई ने बताया कि उसकी पत्नी रेणु को 5 अगस्त को प्रसव पीड़ा होने पर बनिया से काकड़ा पीएचसी लाया गया। चेकअप के बाद शाम को डिलीवरी की बात कहकर उसे भर्ती कर लिया गया। डिलीवरी के बाद टांकों से जुड़ी समस्या बताकर नोखा रेफर किया गया और वहां के सुराणा नर्सिंग होम जाने की सलाह दी गई।
राकेश के अनुसार, नोखा में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन 11 अगस्त की शाम पत्नी की तबीयत फिर बिगड़ गई। अस्पताल फोन करने पर सुबह आने को कहा गया। 12 अगस्त को नोखा पहुंचने पर ग्लूकोज चढ़ाकर बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने रेणु को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि काकड़ा पीएचसी और सुराणा नर्सिंग होम, दोनों जगह इलाज में लापरवाही हुई, जिससे रेणु की जान चली गई। उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।