Share on WhatsApp

बीकानेर :भर्ती परीक्षा में ब्लू टूथ से नकल कर बनी सुपरवाइजर, महिला गिरफ्तार

बीकानेर :भर्ती परीक्षा में ब्लू टूथ से नकल कर बनी सुपरवाइजर, महिला गिरफ्तार

बीकानेर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने सरकारी नौकरी में गड़बड़ी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। महिला अधिकारिता विभाग में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत मंजू कुमारी बिश्नोई (30) को गिरफ्तार किया गया है। मंजू पर आरोप है कि उसने सुपरवाइजर (महिला अधिकारिता) भर्ती परीक्षा 2018 में ब्लू टूथ डिवाइस के जरिए नकल कर चयन हासिल किया था।

 

जानकारी के अनुसार, मंजू कुमारी निवासी मुक्ताप्रसाद नगर सेक्टर-5, बीकानेर है और वर्तमान में बज्जू स्थित महिला अधिकारिता विभाग में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थी। परीक्षा के दौरान नकल गैंग ने ब्लू टूथ डिवाइस से प्रश्नपत्र हल करवाए थे। एसओजी जांच में मंजू की संलिप्तता सामने आने के बाद अदालत में पेश कर रिमांड लिया गया है।

 

अब तक इस मामले में कुल आठ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। एसओजी का कहना है कि मंजू से पूछताछ कर नकल गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

 

ऐसे पकड़ी गई आरोपी

 

एसओजी ने वांटेड आरोपियों की सूची जारी की थी, जिसमें मंजू का नाम भी शामिल था। बीकानेर एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देश पर मुक्ताप्रसाद नगर थानाधिकारी विजेन्द्र कुमार व उनकी टीम ने मंजू को गिरफ्तार कर जयपुर एसओजी के सुपुर्द किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com