Share on WhatsApp

बीकानेर: दिनदहाड़े लूटी बेवा महिला की जमा पूंजी,चोर की करतूत सीसीटीवी में कैद

बीकानेर: दिनदहाड़े लूटी बेवा महिला की जमा पूंजी,चोर की करतूत सीसीटीवी में कैद

बीकानेर।मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब दिनदहाड़े घरों को निशाना बनाने लगे हैं। पूगल फांटा पोस्ट ऑफिस के पास स्थित स्व. मूलचंद बिस्सा के घर में अज्ञात चोर ने घुसकर बेवा महिला की जमा पूंजी और कीमती जेवरात पार कर लिए।पीड़िता राजकुमारी बिस्सा ने बताया कि वह और उनका बेटा राजू दोपहर में किसी काम से बाहर गए हुए थे। जब वे लौटकर घर आए तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर के सभी ताले भी तोड़े गए थे। अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण और नगदी गायब थी।सूचना पर मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई और परिवाद देने की बात कह दी गई।चोरी की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर पहले आकर दरवाजे पर खटखटाता है, फिर कुछ देर बाद दोबारा लौटकर घर की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश करता है। करीब 50 मिनट तक वह घर में रहा और आराम से ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।इस घटना ने एक बार फिर शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीकानेर शहर के लगभग हर थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी बड़ी वारदात का खुलासा नहीं कर सकी है। महज कुछ दिन पहले कोतवाली थाना इलाके में भी एक बंद मकान से लाखों की चोरी हुई थी, जिसका आज तक कोई सुराग नहीं लग पाया। बावजूद इसके बीकानेर पुलिस अपराधों में कमी के दावे कर रही है।लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आमजन में रोष है। खासतौर पर एकल महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों में भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि जब दिन के उजाले में भी घर सुरक्षित नहीं हैं, तो पुलिस की रात्रि गश्त के दावे की कल्पना करना ही व्यर्थ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com