Share on WhatsApp

बीकानेर: ठेके पर नहीं मिली शराब तो पेट्रोल डालकर लगा दी आग,  सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

बीकानेर: ठेके पर नहीं मिली शराब तो पेट्रोल डालकर लगा दी आग, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

बीकानेर। नाल क्षेत्र में देर रात बडा बवाल मच गया । तय समय के बाद शराब न मिलने से गुस्साए एक युवक ने पूरे शराब ठेके को आग के हवाले कर दिया। आरोपी ने आधी रात को पेट्रोल छिड़ककर ठेके का शटर जला डाला। यह सनसनीखेज करतूत ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ कैद हो गई है।

 

जानकारी के अनुसार बुधवार रात ठेका संचालक ने नियमों के तहत समय पर ठेका बंद किया और घर लौट गया। कुछ देर बाद शराब की मांग लेकर पहुंचे आरोपी को मना किया गया, जिससे वह भड़क उठा। गुस्से से तिलमिलाए युवक ने देर रात वापस आकर पेट्रोल छिड़का और शटर में आग लगा दी। सुबह जब ठेकेदार सुमित निर्वाण मौके पर पहुँचे तो पूरा मंजर देखकर हैरान रह गए। आगजनी में शटर व अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया।

 

इस घटना के बाद ठेकेदार की ओर से सांवरा भाट पुत्र भगताराम और एक अन्य युवक के खिलाफ नाल थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

गौरतलब है कि राजस्थान में रात 8 बजे के बाद शराब बिक्री पर सख्त पाबंदी है। बावजूद इसके शराब के नशे में मदहोश शराबी कई बार नियम तोड़ने पर आमादा रहते हैं। नाल में हुई इस आगजनी की घटना ने न सिर्फ शराब की अवैध बिक्री पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com