बीकानेर।सदर थाना क्षेत्र में सितंबर माह में हुई फायरिंग की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरएसटी, डीएसटी व सदर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए सिरसा निवासी 21 वर्षीय विक्की धानका को दस्तयाब किया है। जिला स्पेशल टीम ने आरोपी को हरियाणा के हिसार से पकड़ा।पुलिस के अनुसार सादुलगंज क्षेत्र में व्यवसाई सुखदेव चायल के मकान पर अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई थी, जिसका मामला सदर थाना में दर्ज कराया गया था। जांच के दौरान इस प्रकरण में शामिल फायरिंग करने वाले अन्य आरोपी रमनदीप और शिवसिंह भलूरी की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है।इस मामले में एक अन्य आरोपी विक्की धानुका को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी में सदर थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार के नेतृत्व में गठित टीम ने अहम भूमिका निभाई। कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक विश्वजीत सिंह, दिगपाल सिंह, विजेन्द्र सिला, गोविन्द सिंह, जसवीर सिंह, लखवीर सिंह, परमेश्वर सुथार, देवीलाल, विक्रम तिवाड़ी, संदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल रहे। वहीं मुल्जिम को चिन्हित करने और दस्तयाब करने में पुलिस निरीक्षक संदीप कुमार व डीएसटी के एएसआई दीपक यादव की विशेष भूमिका रही।फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस पूरे घटनाक्रम से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।