
बीकानेर। शहर में जर्जर मकानों की दीवारें और छतें गिरने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को शहर के व्यस्ततम क्षेत्र रत्तानी व्यासों के चौक से सदाफतेह मार्ग पर स्थित एक पुराने मकान की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि घटना के समय वहां कोई राहगीर मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
दीवार के पास खड़ी दो साइकिलें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मकान काफी समय से जर्जर स्थिति में था और कई बार नगर निगम को इसकी सूचना दी जा चुकी थी।
गौरतलब है कि बीकानेर नगर निगम इन दिनों शहर भर में पुराने व खतरनाक मकानों को गिराने का अभियान चला रहा है, लेकिन इसके बावजूद पिछले तीन दिनों में शहर में चार अलग-अलग स्थानों पर दीवारें गिर चुकी हैं।
*स्थानीय निवासियों की मांग:*
लोगों ने मांग की है कि नगर निगम ऐसे मकानों की तुरंत जांच कर उन्हें खाली करवाए या नियमानुसार गिराने की कार्रवाई करे, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।