
बीकानेर। चिकित्सक डॉ. श्याम अग्रवाल को धमकी देने और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में नयाशहर थानाधिकारी कविता पूनिया ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी विष्णु साध को राउंडअप किया है। आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
कार्रवाई में एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी और एएसआई दीपक यादव ने अहम भूमिका निभाई। बताया जा रहा है कि आरोपी ने चिकित्सक से रंगदारी मांगी थी और धमकाया था, जिसके बाद डॉ. अग्रवाल ने बिना डरे नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।
एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने कहा कि पुलिस पर भरोसा रखें बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और शहर में भयमुक्त माहौल बनाया जाएगा।