
बीकानेर। विप्र फाउंडेशन बीकानेर द्वारा आगामी 15 अक्टूबर 2025 को धरणीधर मंदिर रंगमंच में आयोजित होने वाले गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ एवं विशेष सभा की तैयारियों को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है।
संगठन महामंत्री दीपक हर्ष ने बताया कि इस बैठक में सभा की व्यवस्थाओं की रूपरेखा तय की जाएगी तथा आयोजन को सफल बनाने के लिए आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। उन्होंने बताया कि सभी जिला अध्यक्षों, संगठन महामंत्रियों एवं उनकी संपूर्ण कार्य कारिणियों को इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक शाम चार बजे धरणीधर रंगमंच पर होगी। इसमें मंच सज्जा, स्वागत, आवास, भोजन एवं व्यवस्था समितियों की समीक्षा भी की जाएगी।