Share on WhatsApp

बीकानेर : खेजड़ी कटाई को लेकर ग्रामीणों और वन माफियाओं में भिड़ंत, एक गंभीर घायल, गाड़ियों में तोड़फोड़

बीकानेर : खेजड़ी कटाई को लेकर ग्रामीणों और वन माफियाओं में भिड़ंत, एक गंभीर घायल, गाड़ियों में तोड़फोड़

बीकानेर। जिले के छतरगढ़ थाना इलाके के बरजू बराला ग्राम पंचायत में सोलर प्लांट की जमीन में खड़े हरे खेजड़ी वृक्षों की अवैध कटाई को लेकर मंगलवार देर रात बड़ा बवाल हो गया। सोलर प्लांट के लिए खेजड़ी काटने पहुंचे वन माफियाओं और ग्रामीणों के बीच तीखी झड़प हो गई। टकराव इतना बढ़ गया कि माफियाओं ने गाड़ियों से ग्रामीणों को टक्कर मार दी, जिससे एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अन्य कुछ लोगों को भी चोटें आई हैं। जिसके बाद ग्रामीणों ने वन माफियाओं की गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। काफी देर चले इस संघर्ष के बाद वन माफिया वहां से भाग गए। ग्रामीणों के अनुसार, तीन गाड़ियों में सवार होकर करीब आधा दर्जन माफिया देर रात करीब 2 बजे बरजू बराला पहुंचे और सोलर प्लांट में खड़े हरे खेजड़ी वृक्षों की कटाई शुरू कर दी। जब स्थानीय पर्यावरण प्रेमी और ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो माफियाओं ने गाड़ियों से टक्कर मार दी और कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त कर मौके से फरार हो गए।घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ छत्तरगढ़ थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com