Share on WhatsApp

बीकानेर:वसुंधरा राजे का दो दिवसीय बीकानेर दौरा बीजेपी नेता विजय मोहन जोशी ने बांटे पीले चावल

बीकानेर।बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीकानेर दौरे को लेकर बीजेपी नेताओं में खासा जोश नजर आ रहा है। राजे के 9 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे को लेकर बीजेपी नेता विजय मोहन के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोगों को पीले चावल बांट जनसभा में आने का निमंत्रण दिया। बीजेपी नेता विजय मोहन ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 9 और 10 अक्टूबर को दो दिवसीय बीकानेर दौरे पर रहेंगे इस दौरान राजे देव दर्शन के तहत देशनोक स्थित करणी माता और मुकाम धाम जाकर आशीर्वाद लेंगे वही सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम रहेगा इस दौरान बीजेपी की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई है वही बीकानेर के कद्दावर नेता देवी सिंह भाटी भी राजे की मौजूदगी में फिर से बीजेपी ज्वाइन करेंगे वसुंधरा राजे करणी सिंह स्टेडियम में जनसभा को भी संबोधित करेंगी देव दर्शन के नाम पर वसुंधरा राजे विधानसभा चुनाव को लेकर खासा सक्रिय हो गई है इसी क्रम में बीकानेर में बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश धरने के लिए वसुंधरा के दौरे को काफी अहम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com