बीकानेर। शहर के व्यस्ततम जूनागढ़ रोड पर स्थित एक ई-मित्र सेंटर में चोरी की एक असफल कोशिश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस बार कोई पेशेवर अपराधी नहीं, बल्कि 65 से 70 वर्ष का एक बुजुर्ग व्यक्ति चोरी की नीयत से आया था, लेकिन दुकानदार की सतर्कता के चलते वारदात टल गई। जानकारी के अनुसार घटना डीके डिजिटल एंड कंपनी ई-मित्र सेंटर की है, जहां एक ग्रामीण वेशभूषा वाला बुजुर्ग जन आधार कार्ड में संशोधन करवाने के बहाने आया था। बातचीत के दौरान उसने दुकानदार को बहाने से खाने के लिए भेज दिया और खुद दुकान में अकेला रह गया।
गल्ला खोलने की कोशिश, कुछ सामान बैग में डाला
जैसे ही उसे मौका मिला, वह चारों तरफ नजर दौड़ाने लगा और दुकान के गल्ले को खोलने का प्रयास किया। गल्ले में ताला लगा होने के कारण वह उसे खोल नहीं पाया। इसके बाद उसने वहां पड़ी एक छोटी वस्तु को बैग में चुपचाप डाल लिया और दुकान से बाहर निकल गया।
CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई, जिससे बुजुर्ग की हरकतें साफ नजर आ रही हैं।फिलहाल इस संबंध में संबंधित थाने में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।