Share on WhatsApp

बीकानेर:ट्रोमा सेंटर सेंटर में बेलगाम हालात, हर दिन का झगड़ा बना रूटीन, मरीज-स्टाफ में भिड़ंत

बीकानेर:ट्रोमा सेंटर सेंटर में बेलगाम हालात, हर दिन का झगड़ा बना रूटीन, मरीज-स्टाफ में भिड़ंत

बीकानेर।पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में सोमवार देर रात एक बार फिर शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने अस्पताल की व्यवस्थाओं और आपसी व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सेंटर पर इलाज के लिए पहुंचे एक मरीज के साथ वहां मौजूद स्टाफ ने बाल पकड़कर मारपीट किए जाने का वीडियो सामने आया है, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।घटना के दौरान ट्रॉमा सेंटर में जमकर हंगामा हुआ। हालात इतने बिगड़े कि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा। बताया जा रहा है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में लगभग हर दिन मरीजों और स्टाफ के बीच कहासुनी और झड़प की खबरें सामने आती रहती हैं।ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इतनी संवेदनशील जगह पर व्यवस्थाएं क्यों फेल हो रही हैं। मरीज दर्द और आपात स्थिति में आते हैं, वहीं डॉक्टर और स्टाफ पर भी अत्यधिक दबाव रहता है। ऐसे में टकराव की स्थिति बनना आम हो गया है। आए दिन हो रहे इस टकराव को रोकने के लिए पीबीएम हॉस्पिटल में बेहतर मैनेजमेंट, स्पष्ट गाइडलाइन और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाए ताकि मरीज- डॉक्टर्स के बीच इस टकराव को टाला जा सके

फिलहाल, इस ताजा घटना ने एक बार फिर पीबीएम हॉस्पिटल की खामियों को उजागर कर दिया है। सवाल यह है कि क्या प्रशासन अब भी सिर्फ बैठकों तक सीमित रहेगा या धरातल पर ठोस सुधार देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com