


बीकानेर । जिले के नोखा के पारवा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब एक बाइक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान पारवा गांव निवासी रामवर्धन बिश्नोई और मालूराम मेघवाल के रूप में हुई है। दोनों शवों को पुलिस ने बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया । फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई है।